बचपन प्ले स्कूल में लग रहा 19 वेक्सीनेशन कैंप

0
458
Social worker Ramesh Saini
Social worker Ramesh Saini

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मोहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल / ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आज 4 जुलाई रविवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक विशाल नि:शुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है । इस कैंप के मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजेन्द्र श्योराण एवं खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ़ अल्का दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के चेयरमैन व समाज सेवी रमेश सैनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है ।

वैक्सीन एक द्रव्य पदार्थ है जो शरीर में जाकर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी कि इम्यूनिटी को बढ़ाकर वायरस से लड़ने की क्षमता उत्पन्न करता है। आज सबसे अधिक केस उन इलाकों में बढ़ रहे हैं जहां के लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस नि:शुल्क कैंप के दौरान 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति वैक्सीन की पहली डोज लगवा सकते हैं तथा जिन व्यक्तियों को पहली डोज लगवाए हुए 84 दिन पूरे हो गए हैं वे यहां आकर दूसरी डोज भी लगवा सकते हैं। वैक्सीन लगवाने के इच्छुक सभी व्यक्ति अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल भी अवश्य साथ लेकर आएं ताकि उनका तुरंत ही रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन लगाई जा सके ।