19 May Weather Update: उत्तर पूर्वी राज्यों में एक सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

0
171
19 May Weather Update
उत्तर पूर्वी राज्यों में एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

Aaj Samaj (आज समाज), 19 May Weather Update, नई दिल्ली: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के कई राज्यों में अब भी बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार उत्तर पूर्वी राज्यों में एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। उधर बुधवार देर रात तेज धूल भरी आंधी के चलते पंजाब के बरनाला, रोपड़, संगरूर, मोहाली और पटियाला आदि जिलों में लगभग 4000 बिजली के खम्भे गिर गए और करीब 1000 ट्रांसफॉमरों को नुकसान पहुंचा है। पावरकॉम को इससे लगभग 11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

  • पंजाब में आंधी से पावरकॉम को 11 करोड़ की चपत

24 मई तक असम और मेघालय में भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 24 मई तक असम और मेघालय में भारी बारिश होने का अनुमान है। त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट था। दूसरी तरफ उत्तर पश्चिम भारत के तहत राजस्थान और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं।

23 से उत्तर पश्चिम भारत में बारिश का नया दौर शुरू होने का अनुमान

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23 मई की रात से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। इसी के साथ मध्य भारत के विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 22 मई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में एक हफते तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

तुर्की में भीषण तूफान के बीच तिनके की तरह उड़ा सोफा

अंकारा। तुर्की में दो दिन पहले आए तूफान ने राजधानी अंकारा व अन्य इलाकों में बड़े पैमाने पर तबाही मुचाई है। इस बीच तूफान में तिनके की तरह आसमान में एक सोफे के उड़ने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तूफान में सोफा ऐसे उड़ता नजर आ रहा है, जैसे कोई कागज का टुकड़ा हो। वीडियो देखकर आप तूफान का अंदाज लग रहा है कि तूफान कितना भीषण होगा।

यह भी पढ़ें :  New Caledonia में 7.7 तीव्रता का भूकंप, वानूआतू में आई सुनामी, दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के देशों के लिए चेतावनी

यह भी पढ़ें : Multilateral Summits में भाग लेने के लिए पीएम मोदी जापान रवाना, हिरोशिमा में होगा जी7 शिखर सम्मेलन

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Update: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के सिल्वर व ब्लैक कलर के गाउन और हाई हील्स लुक ने उड़ाए फैंस के होश

Connect With Us: Twitter Facebook