19 Lakhs Grabbed By Partner: पार्टनर के हडपे 19 लाख, दो पर धोखाधडी का मामला दर्ज

0
704

आज समाज डिजिटल,जींद:

19 Lakhs Grabbed By Partner: शहर थाना नरवाना पुलिस ने होटल पार्टनर के 19 लाख रुपए हडपने पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

हिसाब होने के बाद भी नहीं लौटाई राशि, होटल का किया दूसरी पार्टी से एग्रीमेंट 19 Lakhs Grabbed By Partner

गांव दनौदा कलां निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 दिसम्बर 2012 को उन्होंने नरवाना में होटल बनवाया था। जिसमे चार पार्टनर थे। हिसाब किताब का जिम्मा गांव हमीरगढ निवासी सुरेश को सौंपा गया था। जिसने 2017 तक पार्टनरों को कोई हिसाब किताब नहीं दिया। जिसके चलते पंचायत के बीच हिसाब किताब हुआ तो पार्टनशिपता अलग होने की बात भी कही गई।

Read Also: Ludhiana Blast Victims: लुधियाना ब्लास्ट पीड़ितों से मिलें भगवंत मान

जिस पर सुरेश ने 96 लाख रुपए में होटल को खरीद लिया। पार्टनर होने के नाते उसे 19 लाख रुपये दिए जाने थे। सुरेश ने मार्च 2019 में राशि देने की बात कही। बावजूद इसके उसने राशि को नहीं दिया, उलटे एग्रीमेंट कर होटल किसी और व्यक्ति को बेच दिया। जबकि हिस्सेदारों की सहमति जरूरी थी।

Read Also : Akhil Bhartiya Hindu Suraksha Samiti: पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश: सुरेंद्र

जब उसने विरोध जताया तो बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने ओमप्रकाश की शिकायत पर सुरेश, गांव दनौदा कलां निवासी ईश्वर के खिलाफ धोखाधडी, अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also : Christmas Celebrated in Indus Public School: इंडस पब्लिक स्कूल में मना क्रिसमस

Read Also: Distribute sweaters to Needy Children गांव गढ़ी बोहर में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook