19 छात्राओं ने कैथल जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का किया भ्रमण

0
275
19 girl students visited various educational institutions of Kaithal district

मनोज वर्मा, कैथल:

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाडला कैथल से गिरीश अग्रवाल वाणिज्य अध्यापक एवं अश्विनी गाबा अर्थशास्त्र अध्यापक के नेतृत्व में 19 छात्राओं ने जिला कैथल के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान एवं व्यवसायिक स्थलों का भ्रमण किया। आरकेएसडी महाविद्यालय में पहुंचने पर डॉ सूरज वालिया एवं डॉ मनोज बंसल के नेतृत्व में सभी छात्राओं, जोकि 11वीं एवं 12वीं में वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र की छात्राएं हैं, ने संपूर्ण महाविद्यालय का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने महाविद्यालय के पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, कक्षाओं, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कैफिटेरिया, सेमिनार हॉल आदि का भ्रमण कर शैक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियों से रूबरू होकर लाभ उठाया।

छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की

महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल अधिवक्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल, सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने आए हुए सभी साथियों एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। महाविद्यालय में पहुंचने से पूर्व सभी छात्राएं अपने अध्यापकों की अगुवाई में अदानी एग्री लॉजिस्टिक्स लिमिटेड सोलू माजरा में भ्रमण के लिए पहुंची जहां पर उनको वहां के इंचार्ज वीरेंद्र नेगी से गेहूं की गुणवत्ता, उसके रखरखाव, एफसीआई में पहुंचाना, सरकारी माल का रेल के माध्यम से जाना इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

छात्राओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी रही

उसके पश्चात इन सभी ने अमर बिस्कुट फैक्ट्री के मालिक अक्षय दीप सिंह के नेतृत्व में देखा कि किस तरह बिस्कुट बनाने के लिए मैदा एवम आटा विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरता है और बिस्कुट बन जाने के बाद किस तरीके से उसको क्रेता एवं विक्रेता तक पहुंचाया जाता है। इस भ्रमण से सभी छात्राओं में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला क्योंकि आज के भ्रमण से उनको शैक्षणिक क्षेत्रों, खेलकूद एवं व्यवसायिक प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त हुई जो कि उनके उज्जवल भविष्य के लिए अनिवार्य है। इस भ्रमण में छात्राओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी रही। राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने इस उपलब्धि पर दोनों अध्यापकों एवं तमाम छात्राओं को बधाई दी व उनके प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें : गांवों की समस्याओं पर रोडमैप तैयार करें सरपंच, मिलकर करेंगे समाधान: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

Connect With Us: Twitter Facebook