Karnal News: आॅस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर करनाल के व्यक्ति से ठगे 19.56 लाख

0
189
Karnal News: आॅस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर करनाल के व्यक्ति से ठगे 19.56 लाख
Karnal News: आॅस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर करनाल के व्यक्ति से ठगे 19.56 लाख

आरोपी ने न तो विदेश भेजा और न ही रुपए लौटाए
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के गांव गुमटो निवासी एक व्यक्ति से आॅस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 19.56 लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने डीएसपी कार्यालय में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच एसआई लखबीर कर रहे है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज जब्त किए जाए, ताकि वह देश छोड़कर भाग न सके। साथ ही, आरोपी के पिता बलवंत सिंह को भी इस मामले में गारंटर बनाया गया है।

पैसे मांगने पर थमाया फर्जी वीजा

इंद्री इलाके के गुमटो निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपी मनमीत सिंह ने यह रकम आरटीजीएस के जरिए ली। रकम की सिक्योरिटी के लिए उसने एक चेक भी दिया और वादा किया कि तीन महीने में उनके बेटे आशीष को आॅस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा। तय समय सीमा समाप्त होने पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो शिकायतकर्ता ने मनमीत सिंह से संपर्क किया। आरोपी ने गुमराह करने के लिए फर्जी वीजा भी दिया। जब पता चला कि यह फर्जी वीजा है तो उसका विश्वास उठ गया और उसने अपने पैसे मांगे और सवाल किए तो टालमटोल करने लगा। आरोपी ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत दी तो वह पैसे वापस नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें : पलवल में कोर्ट के आॅर्डर नहीं मानने पर पुलिस इंस्पेक्टर को 6 माह की कैद