188 countries of the world eclipse Corona: दुनिया के 188 देशों को कोरोना का ग्रहण

0
262

दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। बड़े और विकसित देशों में भी कोरोना को काबू पाने मेमशक्त हो रही है। इस समय दुनिया के 188 देशों में कोरोना यानी कोविड-19 फैल चुका है। वैश्विक कोरोना महामारी केकारण अब तक पूरे दुनिया में 1.62 करोड से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है। जबकि 6,47,910 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय कोरोना संक्रम के मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर और ब्राजील दूसरेनंबर पर है। जबकि भारत में कोविड-19 के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके कारण अब भारत तीसरेनंबर है। इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में छठे स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,199,931 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 647,910 लोगों ने जान गंवाई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 42,33,825 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,46,934 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 24,19,091 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 87,004 लोगों की मौत हो चुकी है।