आज समाज डिजिटल, सोनीपत:
181 Covid Positive in Sonepat: उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि सोमवार को जिला में कोरोना के 181 नये पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 391 व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार बताया कि अब जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 57228 हो गया है।
Read Also: Newborn Dead Body Found In Bushes: देवभूमि में ममता शर्मसार, झाड़ियों से मिला नवजात का शव
जिले में मरने वालों की संख्या 264 हुई 181 Covid Positive in Sonepat
उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 264 हो गई हैै। अब तक जिला में 55 हजार 601 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में अब कोरोना के 1363 एक्टिव केस है, जिसमें से 1321 कोरोना पोजिटिव मरीज होम आईसोलेशन में है। जिला उपायुक्त ललित सिवाच ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाए व पहले की तरह सतर्कता बरतते हुए प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा निदेर्शों की पालना अवश्य करे।
Read Also: Miscreants Fired Bullets बदमाशों ने कार सवार युवक पर बरसाई दनादन गोलियां, एक गंभीर
Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook