Himachal में पीएम श्री योजना के अंतर्गत 180 स्कूलों को चुना

0
147
Himachal में पीएम श्री योजना के अंतर्गत 180 स्कूलों को चुना
Himachal में पीएम श्री योजना के अंतर्गत 180 स्कूलों को चुना

Himachal News : धर्मशाला। प्रधानमंत्री स्कूल्ज फॉर राइजिंग इंडिया (Pradhanmantri Schools for Rising India, PM Shri) योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) में 180 स्कूलों को चुना गया है। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री (Union Minister of State for Education) जयंत चौधरी (jayant chaudhary) ने राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) इंदु बाला गोस्वामी (Indu Bala Goswami) को संसद में दी।

उन्होंने बताया कि इनमें से 56 प्राइमरी स्कूल, 5 सेकेंडरी स्कूल और 119 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं जिनका चयन केंद्रीय सरकार व राज्य सरकार और सरकारी संस्थानों द्वारा चलाए गए स्कूलों में से किया गया है। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में अति आधुनिक स्टेट आफ आर्ट सुविधाएं विकसित की जाएंगी ताकि यह स्कूल राज्य के बाकि शिक्षण संस्थानों के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य कर सकें।

उन्होंने बताया कि इन स्कूलों के स्थापना के लिए कैबिनेट ने 7 सितंबर, 2022 को मंजूरी प्रदान की है और बताया कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2022 (National Education Policy 2022) के अंतर्गत चलाए जाने वाले इन स्कूलों में ढांचागत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि देशभर में ऐसे 14,500 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे।

एक अन्य प्रश्न के संबध में केंद्रीय सड़क परिवहन और हाइवेज मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने राज्यसभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया कि सिरमौर (Sirmour) जिले के काला अम्ब-पौंटा साहिब (Kala Amb-Paonta Sahib) को चार लेन में बदलने के लिए DPR तैयार की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस सड़क को फोर लेन में अपग्रेड करने के बारे में निर्णय फिजिबिलिटी, संसाधनों की उपलब्ध्ता, निर्माण लागत, सड़क की लंबाई आदि विभिन्न घटकों के आधार पर की जाएगी। Himachal News

यह भी पढ़ें : Homemade Oil Recipe: जानिए घर पर बालों के लिए हर्बल ऑयल बनाने का नुस्खा