Amritsar News : जेल में चेकिंग के दौरान मिले 18 मोबाइल, जांच शुरू

0
36
जेल में चेकिंग के दौरान मिले 18 मोबाइल, जांच शुरू
जेल में चेकिंग के दौरान मिले 18 मोबाइल, जांच शुरू

Amritsar News (आज समाज), अमृतसर। शिकायत मिलने के बाद केंद्रीय जेल में चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान जेल के उच्चाधिकारियों की देखरेख में चलाया गया। जांच के दौरान विभिन्न बैरकों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 18 मोबाइल फोन व 48 बीड़ी के बंडल बरामद किए हैं। थाना इस्लामाबाद में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हर बार की तरह इस बार भी इस बात को कोई बताने को तैयार नहीं कि आखिरकार यह मोबाइल और बीड़ी के बंडल जेल में किन लोगों ने पहुंचाए थे।

आठ बैरकों की ली गई तलाशी

जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट प्रभदयाल सिंह ने बताया कि रूटीन चेकिंग के तहत जेल के अंदर उनकी टीम की ओर से चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान कुल आठ बैरकों की तलाशी ली गई। इस दौरान इन बैरकों से एक-एक कर कुल 18 मोबाइल बरामद किए गए। यह सारे मोबाइल हवालातियों की ओर से पंखे, ट्यूब लाइट आदि के ऊपर छुपाए थे। इसी तरह 48 बीड़ी के बंडल भी अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखे गए थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संबंधी केस दर्ज करवा दिया है और साथ ही पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार यह यहां पर कैसे पहुंचे।