18 May Covid Report: देश में कोरोना संक्रमण के 906 नए मामले, 13 कोविड मरीजों की मौत

0
479
18 May Covid Report
देश में कोरोना संक्रमण के 906 नए मामले, 13 मरीजों की मौत।

Aaj Samaj (आज समाज), 18 May Covid Report, नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक-दो दिन से उतार-चढ़ाव चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 906 नए मामले सामने आए और इस दौरान 20 मरीजों की मौत हो गई। 17 मई को देश में कोरोना के 1,021 नए मामले सामने आए थे, जबकि 16 मई को 656 नए मामले मिले थे।

देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरवट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामलों की संख्या 11,393 हैं। सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद पश्चिम बंगाल, ओडिशा, और महाराष्ट्र में मामले सक्रिय हैं। केरल में 3219, पश्चिम बंगाल में 1731, ओडिशा में 963, महाराष्ट्र में 635, उत्तरप्रदेश में 392, तमिलनाडु में 253, राजस्थान में 335, छत्तीसगढ़ में 309, दिल्ली में 294 और कर्नाटक emas168 में 268 मामले सक्रिय केस हैं।

कोरोना के मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं। गुरुवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 2100 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं देश में कोरोना का दैनिक पॉजीटिविटी रेट 0.56 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 1.07 प्रतिशत है। इसी के साथ ही ताजा 13 कोरोना मरीजों की मौत के बाद देश में महामारी की शुरुआत से इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 531,814 हो गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10.3 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 11,27,152 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका ने पिछले सात दिन के दौरान 93,260 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।

यह भी पढ़ें :  Supreme Court Permission: तमिलनाडु में जलीकट्टू व महाराष्ट्र में जारी रहेगी बैलगाड़ी दौड़

यह भी पढ़ें : Ratna Lal Kataria: पिता ज्योति राम के लिए वास्तव में रत्न बनकर जन्मे थे कटारिया

यह भी पढ़ें : Karnataka Political Crisis Update: सिद्धारमैया को कर्नाटक कमान, डीके डिप्टी सीएम

Connect With Us: Twitter Facebook