Stampede at Delhi railway station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत

0
170
Stampede at Delhi railway station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत
Stampede at Delhi railway station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत

कई लोग गंभीर रूप से घायल, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

Stampede at Delhi railway station (आज समाज), नई दिल्ली : शनिवार रात नई दिल्ली रेवले स्टेशन पर दुखद घटना उस समय घट गई जब अचानक एक ट्रेन का प्लेटफार्म नंबर बदलने की घोषणा की गई। उस समय प्लेटफार्म पर हजारों लोग मौजूद थे। जैसे ही प्लेटफार्म बदलने की घोषणा हुई लोगों में भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे को कुचलते हुए प्लेटफार्म पर दौड़ने लगे। इसमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भीड़ के नीचे कुचले गए और देखते ही देखते कई लोगों की मौत हो गई। वहीं देश के गृह मंत्री, रेलवे मंत्री ने इस घटना की तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं।

इस तरह हुई घटना

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रेलवे केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, यह घटना तब हुई जब बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफार्म नंबर 14 पर इकट्ठा हुए थे, जहां प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के प्रस्थान में देरी के कारण प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर भीड़ और बढ़ गई। उन्होंने कहा कि हमें भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन यह सब कुछ ही समय में हो गया और इसलिए यह स्थिति बन गई। उन्होंने कहा कि रेलवे मामले की जांच करेगा। जांच के बाद हम कारणों का पता लगा पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 1,500 सामान्य टिकट बेचे गए, जिससे भीड़ काफी बढ़ गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एस्केलेटर के पास स्थिति और खराब हो गई।

रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अत्यधिक भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पहले पहले अफरा-तफरी जैसे हालात दिखे। बाद में अचानक भगदड़ मच गई और 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर कोई नहीं था। इसी दौरान रेलवे की तरफ से घोषणा कर दी गई कि 12 नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेन 16 नंबर पर आ रही है। इसके बाद भीड़ दोनों तरफ से आ गई और भगदड़ मच गई।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में सरकार के गठन को देरी

ये भी पढ़ें : Delhi News Today : आप के हाथ से खिसक सकती है एमसीडी