संत शिरोमणि गुरु रविदास, तेज कॉलोनी रोहतक परिसर में 18 स्थापना दिवस समारोह

0
401
18 Foundation Day Celebrations at Sant Shiromani Guru Ravidas
18 Foundation Day Celebrations at Sant Shiromani Guru Ravidas

आज समाज डिजिटल, Rohtak News: आज संत शिरोमणि गुरु रविदास महासभा (रजिस्टर्ड) रोहतक द्वारा गुरु रविदास मंदिर तेज कॉलोनी रोहतक परिसर में 18 स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला तीन दिन का औद्योगिक प्रशिक्षण

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने शिरकत की

18 Foundation Day Celebrations at Sant Shiromani Guru Ravidas
18 Foundation Day Celebrations at Sant Shiromani Guru Ravidas

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने शिरकत की, समारोह अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश बागड़ी, पूर्व चेयरमैन, नगर परिषद रोहतक रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीकृष्ण कलानौर, समाजसेवी ने शिरकत की। तीनों अतिथियों को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हरियाणा सरकार संतों महापुरुषों के सिद्धांतों को लेकर अग्रसर है, हम ऐसे स्थान पर पुस्तकालय की स्थापना के पक्षधर भी हैं, ताकि समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार हो, व समाज के बच्चे पढ़ लिख कर उच्च पदों पर जाए, जिसके लिए सरकार भी हर संभव मदद करेगी।

संतो महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ा सकें

उन्होंने कहा कि क्लास वन व क्लास टू में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर दो दिन पहले ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है, जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही किया जाएगा, इस अवसर पर ओमप्रकाश बागड़ी ने कहा कि गुरुद्वारे के उत्थान व इसे और भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण कलानौर, समाजसेवी ने कहा कि हमें संतो के बताए मार्ग पर चल समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि संतो महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ा सकें। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री सत्यवीर बहमनी ने किया। इस अवसर पर महासभा के प्रधान कैप्टन बलवंत सिंह भौरिया ने मुख्य मेहमान , विशिष्ट मेहमानों व समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया, व सभी सेवादारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

18 Foundation Day Celebrations at Sant Shiromani Guru Ravidas
18 Foundation Day Celebrations at Sant Shiromani Guru Ravidas

इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी श्री कृष्ण कलानौर की तरफ से किया गया, इस समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र आर्य, उप – प्रधान मुकेश उर्फ मोनू गहलावत, महासचिव कुलदीप राठी, सचिव एडवोकेट बीरबल सोहल, कोषाध्यक्ष राज सिंह, कानूनी सलाहकार एडवोकेट मंगल सिंह , लेखा परीक्षक सत्यवीर बहमनी, कार्यालय सचिव जगत सिंह कलशन, स्टोर कीपर परम जीत चौहान, व संत शिरोमणि गुरु रविदास महासभा (रजिस्टर्ड) के संरक्षक डॉ दिनेश निंबडि़या, कबूल चंद बंगालियां, एडवोकेट जगदीश चन्द्र, नवल सिंह भौरिया, सुरेंद्र सिंह गोंदिया के साथ समस्त कार्यकारिणी के सदस्य श्री कृष्ण राठी, अतर सिंह चहल, नारायण सिंह सिंधु, लाल सिंह भोरवाल, राजकुमार, सुनील कुमार सोहल, अशोक सीकरी, सतेंद्र रंगा, खजान सिंह बड़बड़, राज सिंह सिहमार, सहित मंदिर सेवादार गोविंदराम सोहल, महावीर सहरावत, सूरजभान, दिलबाग सिंह, रामनिवास चहल, अंकुर बामणिया समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : हमें शिवाजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए :- कैलाश पाली

ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड

ये भी पढ़ें : अंतर-राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर 92 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जीवन बचाने के संकल्प को दोहराया

Connect With Us: Twitter Facebook