काठमांडू। नेपाल में भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। नेपाल के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में एक यात्री बस खाई में गिर गई जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हुई और 13 लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा अघार्खांची जिले में संधिखारका नगर पालिका के पास नारापानी इलाके में एक यात्री बस के 400 मीटर गहरी खाई में गिर जाने की वजह से हुआ। अघार्खांची जिला के मुख्य अधिकारी बिजय राज पौडेल ने कहा कि दुर्घटना में 17 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने कहा, ह्लहादसे में और लोगों के मरने की जानकारी भी मिली है लेकिन मैं अभी पुष्टि नहीं कर सकता। घायलों को उपचार के लिए बुटवाल इलाके में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक हादसा स्थानीय समय अनुसार तीन बज कर 25 मिनट पर यात्री बस के 400 मीटर गहरी खाई में गिर जाने की वजह से हुआ।