कैथल जिले में फिलहाल 18 कोरोना के केस हैं एक्टिव

0
326
18 Corona Cases Are Active
18 Corona Cases Are Active

मनोज वर्मा, Kaithal News: डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि मंगलवार को कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है। एक मरीज ने कोरोना को मात दी। अब जिला में कोरोना के 18 केस एक्टिव है।

ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड

जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें

जिनमें से 1 व्यक्तियों का नागरिक अस्पताल तथा 17 व्यक्तियों का ईलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 14 हजार 268 कोरोना के मरीजों में से 13 हजार 878 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.2 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 2.95 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12352 व्यक्तियों में से सभी 12335 ठीक हो चुके हैं।

जिला में 17 लाख 75 हजार 110 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले मेेंं अब तक 17 लाख 75 हजार 110 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 9 लाख 13 हजार 800 व्यक्तियों को पहली डोज, 8 लाख 35 हजार 154 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 26 हजार 156 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों में 16 हजार 531 हैल्थ केयर वर्कर्स, 12 हजार 490 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 30 हजार 672, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 89 हजार 553, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 33 हजार 796 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 29 हजार 519, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 62 हजार 549 व्यक्ति शामिल हैं। मंगलवार 227 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें हैल्थ केयर वर्कर 9, फ्रंट लाईन वर्कर 6, 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 113, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 4, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 30 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 35 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 30 व्यक्ति शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : अंतर-राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर 92 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जीवन बचाने के संकल्प को दोहराया

ये भी पढ़ें : संत शिरोमणि गुरु रविदास, तेज कॉलोनी रोहतक परिसर में 18 स्थापना दिवस समारोह

ये भी पढ़ें : डाक्टर भीमराव अम्बेडकर भवन में हुआ संत कबीर जयंती का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook