मनोज वर्मा, कैथल :
शराब तस्करों व खुर्दो पर पुलिस द्वारा एसपी लोकेंद्र सिंह के निदेर्शानुसार निरंतर कड़ी नकेल कसी जा रही है। जिसके दौरान बुधवार को अलग-अलग 3 मामलों में 18 बोतल हथकढ़ी तथा 48 बोतल देसी शराब बरामद की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना तितरम पुलिस के एचसी हरविंद्र सिंह तथा सिपाही दीपक की टीम द्वारा शाम के समय एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत रामपाल निवासी काकौत के मकान पर दबिश दी गई। जहां पुलिस टीम को देखकर संदिगध रामपाल मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे में मकान कमरा से 12 बोतल देसी शराब तथा एक प्लास्टिक कैनी से 18 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना तितरम में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। एक अन्य मामले में चौकी संगतपुरा पुलिस के एचसी सुशील कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत बस अड्डा दिल्लोवाली पर नाकाबंदी की गई। जहां पाडला साईड से अपने कंधे पर प्लास्टिक कट्टा लिए आ रहे संदिगध मनीष कुमार निवासी पाडला को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे में कट्टे से 17 बोतल देसी शराब बरामद हुई। प्रवक्ता ने बताया तीसरे मामले में थाना सदर पुलिस के एएसआई विरेंद्र सिंह की टीम द्वारा मानस बस अड्डा पर एक दुकान अंदर शराब बेच रहे आरोपी बलवंच निवासी मानस को दबिश देकर काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 19 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।