43 व्यक्तियों और 128 वाहन चालकों के 171 चालान

0
275
challan 22
challan 22
कैथल। (मनोज वर्मा) सार्वजनिक स्थानों पर गैर जरुरी काम के फेसमास्क लगाए बगैर बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कोरोना संक्रमण काल के चलते एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा दिए गये आदेश अनुसार कोई ढील ना बरतकर फेसमास्क चालान किए जा रहे है। जिसके दौरान वुधवार को पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बगैर फेसमास्क बेवजह घूम रहे 43 व्यक्तियों के चालान किए गये है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए नियमों की पालना करने हेतू लोगों को किया जा रहा है। परंतु एसपी के आदेशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह बगैर फेसमास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
128 वाहन चालकों के किए गये चालान, 4 वाहन जब्त
प्रवक्ता ने बताया 30 जून को यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले नागरिकों पर लगाम कसते हुए पुलिस द्वारा 128 हल्के व दुपहिया वाहनों के चालान किए गये है। जिनमें बगैर हैल्मेट लगाए 6 दुपहिया वाहन, बगैर नं. प्लेट के 6 वाहन शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त चालानों में यातायात नियमों की घोर अनदेखी करने वाले 4 वाहनों को पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई तहत जब्त कर लिया गया।