Aaj Samaj (आज समाज), 17 May Corona Update, नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बुधवार को एक बार फिर उछाल देखने को मिला। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1,021 मामले दर्ज किए गए और इस दौरान कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हो गई।
देश में मंगलवार को आए थे 656 केस
मंगलवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के मात्र 656 नए मामले सामने आए। कोविड से चार मरीजों की मौत के बाद महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 5 लाख 31 हजार 794 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 11,393 हो गई है।
15 मई को एक्टिव केस 14,493 थे, जबकि 16 मई को ये 13,037 हो गए। महामारी की शुरुआत से भारत में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 49 लाख 83 हजार 152 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 44 लाख 39 हजार 965 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं देश में अभी तक 220.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लग चुकी है।
102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लग चुकी है। इसके अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है। गौरतलब है कि पछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे थे, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया था और कोरोना की गंभीरता को बढ़ता हुए देख देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी किया गया था।
यह भी पढ़ें : Supreme Court On Manipur Violence: राजनेता आंखें न मूंद लें यह देखना हमारी जिम्मेदारी : सीजेआई
यह भी पढ़ें : NIA Raids In Haryana: गैंगस्टरों से लिंक के आरोप में हरियाणा में इन पर शिकंजा
यह भी पढ़ें : Myanmar में ‘मोचा’ ने लीलीं 81 जिंदगियां, बढ़ सकती है मृतक संख्या, 100 से ज्यादा लोग लापता