मनोज वर्मा, कैथल:

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि सोमवार को कोरोना संक्रमण का 1 नया केस सामने आया है और 8 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 58 केस एक्टिव है, जिनमें 57 का  ईलाज होम आईसोलेशन तथा एक मरीज पटियाला के कोलंबिया अस्पताल में है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 14 हजार 384 कोरोना के मरीजों में से 13 हजार 954 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.0 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 2.91 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12464 व्यक्तियों में से 12407 ठीक हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के 58 केस एक्टिव

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 17 लाख 95 हजार 619 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 9 लाख 14 हजार 677 व्यक्तियों को पहली डोज, 8 लाख 44 हजार 57 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 36 हजार 885 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों में 16 हजार 732 हैल्थ केयर वर्कर्स, 12 हजार 693 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 33 हजार 988, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 90 हजार 72, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 42 हजार 336 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 33 हजार 623, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 66 हजार 175 व्यक्ति शामिल हैं। सोमवार को 1217 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें हैल्थ केयर वर्कर 10, फ्रंट लाईन वर्कर 14, 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 88, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 5 व्यक्ति 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 593 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 295 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 212 व्यक्ति शामिल हैं।