17 Corona Positive in Nuh: नूंह में कोरोना के 17 नए मरीज आए

0
659
17 Corona Positive in Nuh

सुरेन्द्र दुआ, नूंह:

17 Corona Positive in Nuh: जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है तथा शनिवार को 17 नए मरीज आने से कुल संख्या 5072 हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 44 हो गई हैं आज नल्हड मेडिकल कॉलेज में 2, नूंह शहर में 6, पुन्हाना में 1, फिरोजपुर झिरका में 4, पाडला में 1, बाई में 1, मुरादबास में 1 व नौशेरा में 1 कोरोना संक्रमित मिला है।

Read Aslo: Happy Farmer Due To Rain: शहरवासियों के लिए बरसात बनी आफत, किसानों के चेहरे खिले

संक्रमित आने से कुल संख्या बढकर 44 हुई 17 Corona Positive in Nuh

इस बारे में मांडीखेडा अस्पताल के चिकित्सक डा0 विक्रम सिंह ने माना कि आज भी 17 संक्रमित आने से कुल संख्या बढकर 44 हो गई है। वहीं, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस सेवा को परिवार पहचान पत्र से एकीकृत करके विकसित किया गया है। आवेदक को अपने आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र व कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट की एक-एक प्रति लगानी होगी।

Read Also: Jind Condition Worsens Due To Rain: थोड़ी सी बारिश में ही बिगड़ जाती है शहर की सूरत

30 दिनों के अंदर आवेदन दावों का किया जाएगा निपटारा 17 Corona Positive in Nuh

आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर आवेदन दावों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त-सह-अध्यक्ष द्वारा सत्यापन करने के उपरांत ही अनुग्रह राशि आवेदक को जारी की जाएगी। इस विषय में शिकायतों के समाधान के लिए जिला स्तर पर दो शिकायत निवारण समितियों का गठन किया गया है। पीड़ि़त व्यक्ति अपनी शिकायत उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में दे सकते हैं।

Read Also: PM Security Breach पंजाब के मुख्य सचिव ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook