मनोज वर्मा, कैथल:
जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल की ओर से 28 सितंबर से चल रहे पड़ाव पर आज नोवें दिन ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन कैथल के कर्मियों ने बड़ी संख्या में अपने प्रधान नवाजा राम की अध्यक्षता में पड़ाव पर उपस्थिति दी ।

मांगों को आज तक लागू न करने से एक ज्ञापन पंचायत मंत्री को दिया

राज्य के वरिष्ठ उप प्रधान बसाऊ राम वीरभान जखोली के नेतृत्व में ग्रामीण सफाई कर्मियों की 20 अगस्त को पंचायत मंत्री के साथ हुई बातचीत में मानी गई मांगों को आज तक लागू न करने से एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से पंचायत मंत्री को दिया गया । जिसमें मांग की गई कि उन्हें पक्का करते हुए उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएं बेगार पर रोक लगे सभी प्रकार के भत्ते लागू किए जाएं । जन शिक्षा अधिकार मंच के धरने को रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेता रमेश हरित व अशोक शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा समाज के विकास का एक हथियार है ।

उत्पीडऩ के खिलाफ 16 अक्टूबर को जोरदार प्रदर्शन

यह सभी को सस्ती व गुणवत्ता पूर्वक देने के लिए सरकारी स्कूलों का विस्तार करते हुए अध्यापकों की भर्ती करें व चिराग योजना को बंद किया जाए चौथे दर्जे के पूर्व प्रधान ईश्वर सिंह व किसान नेता जयपाल फौजी व सुखपाल खुराना ने भी संबोधित किया व कहा कि हरियाणा सरकार की जन शिक्षा को बर्बाद करने व उत्पीडऩ के खिलाफ 16 अक्टूबर को कैथल में होने वाले बड़े प्रदर्शन में जोरदार भागीदारी करवाएंगे । चौथे दर्जे के नेता छज्जु राम व सीटू नेता जयप्रकाश शास्त्री ने भी पडाव कार्यक्रम को संबोधित किया व जन सुविधाओं को बचाने के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया ।

ये भी पढ़ें : करनाल के सदर बाजार स्थित रिहायशी इलाके में अवैध रूप से रखे पटाखों के जखीरे में लगी अचानक आग

ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला

ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार