16th BRICS Summit: प्रधानमंत्री मोदी और ईरानी राष्ट्रपति के बीच सार्थक रही बातचीत

0
6
16th BRICS Summit: पीएम मोदी और ईरानी राष्ट्रपति के बीच सार्थक रही बातचीत
16th BRICS Summit: पीएम मोदी और ईरानी राष्ट्रपति के बीच सार्थक रही बातचीत

PM Modi Kazan Visit, (आज समाज), मॉस्को: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रूस दौरे के दौरान ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान (Masoud Pezeshkian) से भी मुलाकात की है और दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। रूस के कजान में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (16th BRICS Summit) के इतर पीएम मोदी (PM Modi) और पेजेश्कियान की मुलाकात हुई। दोनों पक्षों की ओर से वार्ता को सार्थक बताया गया है।

 

पेजेश्कियान के साथ इन मुद्दों पर हुई बातचीत

सूत्रों के अनुसर पेजेश्कियान और मोदी ने इंटरनेशनल नॉर्थ साउथ कॉरिडोर और चाबहार बंदरगाह के अलावा पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव कम करने पर बातचीत की। अफगानिस्तान के हालात पर भी दोनों नेताओं ने चर्चा की। बैठक के बाद पेजेश्कियान ने कहा कि मोदी के साथ बातचीत बहुत अच्छी रही।

ईरान व इजरायल के बीच चल रही तनातनी

बता दें कि ईरान का राष्ट्रपति बनने के बाद मसूद पेजेश्कियान की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है। दोनों नेताओं के बीच ऐसे समय मुलाकात हुई है, जब ईरान की इजरायल से तनातनी काफी बढ़ गई है और पश्चिम एशिया में जंग जैसी स्थिति है।

इजरायल से इस बात से खफा है ईरान

बता दें कि इजरायल ने लेबनान में हवाई हमला कर हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को मार गिराया है और इससे ईरान बुरी तरह भड़क गया है। इसी से गुस्साए ईरान ने इस महीने की शुरुआत में इजरायल पर मिसाइल से हमला किया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ गया है।

ब्रिक्स समिट पर दुनिया की नजर

बता दें कि इजरायल व ईरान ने पश्चिम एशिया में बढ़ी टेंशन के बीच भारत से क्षेत्र में शांति लाने में मदद करने की उम्मीद की है। गौरतलब है कि दोनों देशों ने भी हाल ही में ऐसे बयान दिए हैं जिससे तनाव बढ़ गया है। ये एक दूसरे पर बहुत जल्द बड़े हमले के बयान दे रहे हैं। इस बीच ब्रिक्स समिट पर दुनिया की नजर है।

यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाना चाहिए समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी