169 liters of fake desi ghee recovered: 169 लीटर नकली देसी घी बरामद

0
690
चंडीगढ़। फूड सेफ्टी टीम संगरूर की चौकसी से 169 लीटर नकली देसी घी को मार्केट में पहुंचने से पहले ही रोक लिया गया है। यह जानकारी खाद्य एवं ड्रग प्रबंधन के कमिश्नर काहन सिंह पन्नू ने दी। पन्नू ने बताया कि फूड सेफ्टी टीम ने गत गुरुवार देर शाम सुनाम छापा मारा। अधिकारियों द्वारा बिना लेबल के आधा किलो वजन वाले देसी घी के 270 डिब्बे बरामद किए गए, जिनको 9 बक्सों में पैक किया हुआ था। प्रत्येक बॉक्स में आधा किलो के 30 डिब्बे थे। उन्होंने बताया कि इसी तरह एक लीटर घी के बिना लेबल वाले 34 डिब्बे भी मौके पर बरामद किए गए। इसके अलावा एक ब्रांड के शुद्ध देसी घी के एक किलो वजन वाले 13 डिब्बे और एक अन्य ब्रांड के आधा किलो वाले 2 डिब्बे भी बरामद किए गए। वहीं, दो अन्य ब्रांडों के देसी घी जैसे लेबल बड़ी मात्रा में बरामद किए गए। घी और लेबलों का सारा भंडार जब्त कर लिया गया है।
्रफोटो कैप्शन : टीम द्वारा बरामद किया गया नकली घी।