नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के गांव बवानिया में रैनबो मल्टीस्पेशलिटी हास्पीटल एवं ट्रामा सैंटर नारनौल द्वारा निशुल्क विशाल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में डॉ. पवन यादव जनरल फिजिशियन, डॉ. नम्रता यादव नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, जगदीप यादव जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जन ने आने वाले मरीजों की निशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया।
आए हुए चिकित्सकों का किया धन्यवाद
आए हुए चिकित्सकों का स्वागत वेदप्रकाश नंम्बरदार, महासिंह, लालचंद पूर्व सरपंच, लालचंद आचार्य, पुजा देवी सरपंच, भगवानी देवी आदि ने फुल मालाएं पहनाकर किया। इस दौरान 166 महिला एवं पुरूषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभ उठाया। आयोजनकर्ता डाक्टर देवेंद्र यादव ने भविष्य में ऐसे कैंपों के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर सर्वोदय संगठन बवानिया के माधव राव, इंद्रजीत इंजिनियर, प्रवीण कुमार, सुंदर बाबूजी, पंचायत समिति सदस्य राजेश, सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार, नवीन कुमार खंड कृषि अधिकारी आदि ने आयोजन को सफलतापूर्वक संचालंन करवाया । लक्ष्मी भठ्ठा कंपनी के बीर सिंह व पूर्व सरपंच सुमेर सिंह की गरिमामय उपस्थिति में कैंप संपन्न हुआ । कैंप के समापन अवसर पर सर्वोदय संगठन एवं ग्राम पंचायत बवानिया, डॉक्टर देवेंद्र यादव एमबीबीएस एमडी मेडिसिन डी.एम. ने आए हुए चिकित्सकों का धन्यवाद किया।
उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करतें हुए कहा कि ऐसे निशुल्क विशाल हेल्थ कैंप से फायदा उठाएं व अपने शरीर की जांच करवाकर शरीर के बारे में जाने, ताकि भविष्य में आने वाली परेशानियों के बारे में शुरू से ही जान सके तो बेहतर इलाज करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग
ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान
ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत
Connect With Us: Twitter Facebook