संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित शिविर में 165 ने किया रक्तदान

0
355
संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित शिविर में 165 ने किया रक्तदान
संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित शिविर में 165 ने किया रक्तदान
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 165 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की डा० विदुषी व उनकी टीम का इसमें सहयोग रहा। शिविर का उद्घाटन दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़ाकिर खान ने किया। उनके साथ निरंकारी मिशन से सुरजीत नशीला, डॉक्टर नरेश अरोड़ा, क्षेत्रीय संचालक सत्यमोहन अनेजा, संयोजक प्यारा सिंह और अन्य निरंकारी भक्त उपस्थित रहे।

 

 

संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित शिविर में 165 ने किया रक्तदान
संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित शिविर में 165 ने किया रक्तदान

निरंकारी मिशन देश की अग्रणी रक्तदाता संस्था

सुरजीत नशीला ने कहा कि मिशन के भक्तों द्वारा रक्तदान करके सतगुरु के कथन कि ‘रक्त नाडियों में बहे, नालियों में नहीं का व्यवहारिक रूप से पालना की है। निरंकारी भक्त जीवन जीते हुए रक्तदान कर जीवन दान दे रहे हैं, वहीं मानव कल्याण में अंगदान भी कर रहे हैं। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशों पर समर्पित होने के कारण ही संत निरंकारी मिशन देश की अग्रणी रक्तदाता संस्था है और रक्त का मुख्य व सबसे बड़ा स्त्रोत है।