रोजगार मेला संपन्न, 162 उम्मीदवारों का चयन 162 Candidates Selected

0
353
162 Candidates Selected

इशिका ठाकुर, करनाल:
162 Candidates Selected :
बागवानी विभाग के संयुक्त निदेशक और उद्यान प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डा. जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि बागवानी विभाग हरियाणा के अंतर्गत उद्यान प्रशिक्षण संस्थान, उचानी करनाल की ओर से तीन दिवसीय रोजगार मेले का समापन शनिवार को किया गया।

162 Candidates Selected

24 को 23 कंपनियों ने लिया था भाग 162 Candidates Selected

उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग की ओर से पहली बार संस्थान के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया। उद्यान प्रशिक्षण संस्थान उचानी करनाल ने विभिन्न कंपनियो से संपर्क किया ताकि वे परिसर में आकर ही छात्रों का साक्षात्कार कर सके। रोजगार मेले के प्रथम दिवस 24 मार्च को 23 प्रतिष्ठित कंपनियों ने मेले मे भाग लिया और संस्थान की ओर से पंजीकृत 172 विद्यार्थियों में से 91 विद्यार्थियों का चयन किया।

Read Also: बेतहाशा महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का रोहतक मे जबरदस्त प्रदर्शन: Tremendous Performance Against Inflation

162 Candidates Selected

702 विद्यार्थियों ने दिया था साक्षात्कार 162 Candidates Selected

रोजगार मेले के दूसरे दिन पर विभिन्न 12 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया जिनमें अलग-अलग कोर्सों के 204 प्रशिक्षित छात्रों ने साक्षात्कार दिया व साक्षात्कार उपरांत कपनियों द्वारा चयनित कुल 143 छात्रों को नियुक्ति पत्र हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल द्वारा प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के अंतिम दिवस पर 8 प्रतिष्ठित कंपनियों ने संस्थान द्वारा पंजीकृत 102 विद्यााथियों में से 19 विद्याथियों का चयन साक्षात्कार उपरांत किया। इस प्रकार तीन दिवसीय रोजगार मेले में कुल 702 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिए और 162 विद्यार्थियों का 34 प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ।

Read Also : जीव परमात्मा का अंश, इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति : हिमंजय महाराज: Himanjay ji Maharaj From Vrindavan

बागवानी में कौशल बढ़ावे को जोर 162 Candidates Selected

उन्होंने बताया कि बागवानी में कौशल को बढ़ावा देने हेतु बागवानी प्रशिक्षण संस्थान उचानी, करनाल के अंदर स्थापित किया हुआ है जिसमें किसानों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण व  विद्यार्थियो के लिए  2 और 3 माह की अवधि के 12 कोर्स चलाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि 5 दिवसीय कोर्स नि:शुल्क व 2-3 माह अवधि के कोर्स पर लगभग रू 25000 प्रति छात्र का खर्चा सरकार वहन करती है। एक वर्ष के दौरान लगभग 2000 किसानों/उद्यमियों/ अधिकारियों को 5 दिवस का व लगभग 240 (12वीं पास) विद्यार्थियों को 2-3 माह अवधि के कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है।

Read Also:  दिव्यांग तैराकों का जोश और जूनून देख तालियों में गूंज उठा तरणताल: 21st National Championship

Read Also: राष्ट्रीय स्वयंसेवक योजना शिविर के पांचवें दिन फर्स्ट एड ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन: Organized First Aid Training Camp

Connect With Us : Twitter