16 May Covid 19 Update: कोरोना संक्रमण के 656 नए केस, एक्टिव कम होकर 13,037 रहे

0
455
16 May Covid 19 Update
कोरोना संक्रमण के 656 नए मामले, एक्टिव कम होकर 13,037 रहे

Aaj Samaj (आज समाज), 16 May Covid 19 Update, नई दिल्ली:  कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के मात्र 656 नए मामले सामने आए। सक्रिय केस भी लगातार कम हो रहे हैं।

शुरुआत से अब तक 4,44,37,304

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों मुताबिक, देश में एक्टिव यानी अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना के मामले अब कम होकर 13,037 रह गए हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक देश में आ चुके कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4,44,37,304 हो गई है।

24 घंटों में वैक्सीन की 1010 डोज दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 1,010 डोज लगी।

हाल ही के महीनों में कुछ राज्यों में आ रहे थे ज्यादा केस

गौरतलब है कि पछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे थे, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया था और कोरोना की गंभीरता को बढ़ता हुए देख देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी किया गया था। हालांकि, एक बार फिर मामलों में आई कमी को देखकर लोगों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें : Land For Jobs Scam: दिल्ली व बिहार सहित लालू के करीबियों के 9 जगह सीबीआई के छापे

यह भी पढ़ें Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ली करवट, सुबह कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली, विजिबिलिटी भी कम

यह भी पढ़ें Pakistan Coal Mines Clash: पाकिस्तान के कोहाट जिले में खूनी संघर्ष, 16 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.