करनाल जिले में 159 कर्मचारियों के हुए तबादले 159 Employees Transferred In Karnal

0
408
159 Employees Transferred In Karnal

159 Employees Transferred In Karnal

इशिका ठाकुर, करनाल
करनाल जिले में 159 कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। जिला उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि रूटीन प्रक्रिया के तहत तहसील, खंड विकास कार्यालय और उपायुक्त कार्यालय से संबंधित क्लर्क व कंप्यूटर ऑपरेटर आदि के तबादले किए गए हैं। यह कर्मचारी कई सालों से एक ही पोस्ट पर कार्यरत थे जिसके कारण यह तबादले किया गया है।

जिला उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि डीटीपी की नियुक्ति को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत की गई है आने वाले 2 या 3 दिन में डीटीपी की नियुक्ति हो जाएगी और वही तहसीलदार के बारे में उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार अभी तहसील संबंधित सभी कार्य को निपटा रहे हैं तहसील का कार्य किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होगा।

जिन कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं उनके तबादलों से लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। नायब तहसीलदार सभी कार्यों को सुचारु रुप से चला रहे हैं तथा उनकी अन्य किसी भी तहसील में एडिशनल ड्यूटी नहीं लगाई गई है करनाल जिले में 2 नए नवनियुक्त तहसीलदारों ने अपना पदभार संभाला है।

159 Employees Transferred In Karnal

Connect With Us : Twitter Facebook