Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग में ईटीटी काडर की 5994 पदो के लिए भर्ती परीक्षा में आज 15205 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस संबंध जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के वक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 5994 ईटीटी परीक्षा के लिए कुल 19832 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था।

वक्ता ने बताया कि परीक्षा दौरान 2 शक्की परीक्षार्थियों को पकड़ा गया जिनके विरुद्ध पुलिस कार्यवाही अमल में लाई गई है। इन उम्मीदवारों के लिए मोहाली और चंडीगढ़ के कुल 56 सैंटर बनाए गए थे।