15,00 dead in France due to heat: गर्मी की वजह से फ्रांस में हुई 15,00 लोगों की मौत

0
265

पेरिस। फ्रांस में गर्मी की वजह से 15,00 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस साल ग्रीष्म ऋतु में गर्म हवाओं के कहर से 1,500 लोगों की मौत हुई लेकिन लोगों के बीच जागरूकता अभियान की वजह से कई लोगों की जान बच गई। इसके साथ ही फ्रांस इंटर रेडियो से रविवार को बात करते हुए अग्नेस बुजीन ने कहा कि इस साल फ्रांस में जून और जुलाई महीने में रिकॉर्ड 18 दिन तक गर्म हवाओं का कहर जारी रहा। उन्होंने बताया कि 2003 में जब गर्म हवाओं का कहर बरपा था तो 15,000 लोगों की मौत हुई थी। उसके मुकाबले इस साल जागरूकता और रोकथाम की वजह से यह संख्या कम रही।