देश की एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए हरियाणा की यात्रा पर निकली 150 बेटियां 150 daughters on a visit to Haryana for give message

0
422
150 daughters on a visit to Haryana for give message
150 daughters on a visit to Haryana for give message

संजीव कौशिक,रोहतक:
150 daughters on a visit to Haryana for give message : देश की एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए हरियाणा की यात्रा पर निकली 150 बेटियों की अखंड भारत सन्देश यात्रा का आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर्स प्रो. राजकुमार ने एमडीयू के गेट नंबर दो पर इंडियन मीडिया सेंटर की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित की जा रही इस अखंड भारत संदेश यात्रा में शामिल 150 बेटियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

देश की एकता और अखंडता का सार्थक दे रही है संदेश (150 daughters on a visit to Haryana for give message

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने इस अवसर पर कहा कि ये बेटियां अखंड भारत यात्रा के जरिए पैदल रूट से मार्च करते हुए देश की एकता और अखंडता का सार्थक संदेश दे रही हैं। (Latest Rohtak News) उन्होंने इन छात्राओं के हौंसले को सलाम किया और उनके जोश एवं साहस की सराहना की। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा डीन, स्टूडेंट्स वेल्फेयर प्रो. राजकुमार ने एमडीयू की तरफ से छात्राओं के इस दल का स्वागत किया और अपनी शुभकामनाएं दी। ये छात्राएं आज एमडीयू के कन्या छात्रावास परिसर में ठहरेंगी।

150 daughters on a visit to Haryana for give message
150 daughters on a visit to Haryana for give message

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर किया इस यात्रा का शुभारंभ (150 daughters on a visit to Haryana for give message)

इस अवसर पर गणित विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. श्रीभगवान, डा. जितेन्द्र राठी, डा. सोनू देहमीवाल समेत अन्य विवि अधिकारियों, शिक्षकों, गैर शिक्षक कर्मियों तथा एनएसएस वालंटियर्स व विद्यार्थियों ने भी छात्राओं के इस का हार्दिक अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 12 अप्रैल को चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा का शुभारंभ किया

Read Also :आईजीयू मीरपुर यूनिवर्सिटी के योग विभाग के विद्यार्थियों ने किया सार्वजनिक प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योग केंद्र का दौरा Yoga Department Of EGU Mirpur University