चालक गाड़ी छोड़कर फरार
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: पुलिस को गांव सैदपुर से जटौला की तरफ आने वाली एक गाड़ी के अंदर शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर खरखौदा पुलिस ने सैदपुर की तरफ नाका बंदी करके चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद गांव सैदपुर की तरफ से दिल्ली नंबर एक सफेद रंग का छोटा हाथी आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी को रोकते-रोकते नाके से आगे निकाल ले गया और कहने लगा कि इस में ठेके की शराब भरी हुई है। सूचना अबकारी विभाग को दी गई। जिसके बाद निरीक्षक सोनीपत महाबीर विशनोई मौका पर पहुंचे। उसके बाद दिल्ली नंबर गाड़ी पर लगे ताले को तोड़कर गाड़ी को चेक किया गया तो उसमे अवैध शराब की पेटियों पर सपीसड कंट्री स्पिरिट मसालेदार देशी शराब लिखा हुआ था। जब अवैध शराब की गिनती की गई तो 150 पेटिया पाई गई। जिसके बाद गाड़ी को काबू कर मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें : Punjab News : हर राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल करे वित्त आयोग : वित्त मंत्री