जिले में इस साल 150 एकड़ जमीन को बागों के दायरे में लाया जाएगा : डीसी रंधावा

0
440
150 acres of land within the orchards

जगदीश, नवांशहर:

शहीद भगत सिंह नगर जिले में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए इस वित्तीय वर्ष के दौरान 150 एकड़ भूमि को बागों के तहत लाया जाएगा। इसके लिए उद्यान विभाग नए बाग लगाने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान देगा।
यह जानकारी उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत ग्राम एम्मा चहल में जिले के प्रगतिशील बागवानों भूपिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, हरजीत सिंह द्वारा लगाए गए आड़ू और आलू के बागों का दौरा करने के बाद दी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष गृह बागवानी योजना के तहत जिले में सब्जियों के बीज की 4000 मिनी किट उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि किसान घर की आवश्यकता के अनुसार गैर-विषाक्त सब्जियां उगाकर अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रख सकें।

पोषण को ध्यान में रखते हुए लगाए जाएंगे फलों के पौधे 

150 acres of land within the orchards

इसके अलावा जिले के 520 नलकूपों में पोषण को ध्यान में रखते हुए फलों के पौधे लगाए जाएंगे ताकि किसान अपने घरों में ताजे और शुद्ध फूल पैदा कर सकें। उन्होंने कहा कि अक्टूबर और नवंबर के महीनों में ढींगरी मशरूम की 2,000 बीज की बोतलें जमींदारों को घरेलू मशरूम उत्पादन के लिए घरेलू दर पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

दिसंबर-जनवरी शरद ऋतु के फलों के पेड़ लगाने का सबसे अच्छा समय

उपायुक्त के साथ जिले के सहायक निदेशक बागवानी डॉ. श्री जगदीश सिंह कहमा ने कहा कि विभाग द्वारा नये बाग लगाने के लिये दी जाने वाली 50 प्रतिशत अनुदान की अधिक जानकारी के लिये जिला कार्यालय या प्रखंड कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है| उन्होंने कहा कि अगस्त-सितंबर सदाबहार फलों के पेड़ लगाने का सबसे अच्छा समय है और दिसंबर-जनवरी शरद ऋतु के फलों के पेड़ लगाने का सबसे अच्छा समय है। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी किसान जो बाग लगाना चाहता है वह जिला मुख्यालय या प्रखंड स्तरीय कार्यालय में संपर्क कर फलदार पौधों की बुकिंग करवा सकता है. इस समय डॉ. राजेश कुमार बागवानी विकास अधिकारी बलाचौर भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव