आग बुझाते समय बिजली के पोल के संपर्क में आया छात्र
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक 15 वर्षीय छात्र की करंट लगने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बच्चे की मौत के पीछे बिजली निगम के लाइनमैन की लापरवाही बताई जा रही है। दरअसल, गत दिवस शाम को ट्यूबवैल पर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। लाइनमैन को बिजली काटने को कहा, तो उसने फोन पर कहा कि काट दी है, आग बुझा लो। छात्र पोल को टच हुआ तो उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लाइनमैन ने कहा बिजली काट दी है, आप आग बुझा लो

बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में इंतजार ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिला के कैराना का रहने वाला है। वह परिवार सहित गांव नांगल खेड़ी में एक खेत में बने कमरे में पिछले करीब 7 साल से रहता है। वह खेती-बाड़ी करती है। वह दो बेटों का पिता है। 12 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे खेत के पड़ोसी महासिंह के ट्यूबवैल पर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। बिजली काटने के लिए उसके बेटा सुहेल ने रामनिवास लाइनमैन को कॉल की। रामनिवास ने कहा कि हमने बिजली काट दी है, आप आग बुझा लो।

मौके पर ही हुई मौत

लाइनमैन के इस फोन के बाद जैसे ही शोएब ट्यूबवैल पर पहुंचा, तो पोल पर लिपटी हुई तार पर हाथ लग गई। जिसके बाद बिजली ने दूर से ही शोएब को खींच लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी कल हरियाणा के दौरे पर, हिसार से अयोध्या फ्लाइट को झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी