सेक्टर 20 ए की सरपंच कॉलोनी में रहता था शिवम
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में नहर में डूबने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसा गत देर शाम 7 बजे हुआ। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश की। लेकिन अभी तक बच्चे का शव नहीं मिला है।
पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। जो पानी में उतरकर शव को तलाश रही है। खेड़ी पुल थाना पुलिस इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सरपंच कालोनी सेक्टर 20 ए फरीदाबाद का रहने वाला शिवम अपने कुछ दोस्तों के साथ मूर्ति विसर्जन करने के लिए खेड़ी पुल आया था।
मूर्ति विसर्जन के लिए आगरा नहर पर गया था शिवम
शिवम जब आगरा नहर में मूर्ति विसर्जन के लिए नीचे की तरफ उतर रहा था, तो वह पानी में गिर गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिवम को तलाश करने की कोशिश की, लेकिन शिवम का नही मिल सका। शिवम के पिता एक निजी कंपनी में काम करते है। शिवम का एक बड़ा भाई और उससे छोटा भाई है।
शिवम एक निजी स्कूल में 8वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस की तलाश में अभी तक शिवम का शव नही मिला है। जिसके बाद अब पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। एसडीआरएफ टीम पानी में बोट की मदद से बच्चे के शव को तलाश रही है।
ये भी पढ़ें : Donald Trump के निमंत्रण पर अगले सप्ताह अमेरिका जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी