यमुनानगर। प्रभजीत सिंह (लक्की) एयर होस्टेज की नौकरी दिलवाने के नाम पर दंपती ने छछरौली निवासी छवि से 15 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने रुपये लेने के बाद भी युवती की नौकरी नहीं लगवाई। बाद में आरोपितों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया और घर भी बदल लिया। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित दंपती पर धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। छछरौली निवासी छवि ने छछरौली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीए पास है और जालंधर ?फ्रेस फिन इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेज का डिप्लोमा किया हुआ है। पढ़ाई के बाद से वह एयर होस्टेज की नौकरी की तलाश में थी। इसी बीच उसकी जान पहचान सोशल मीडिया पर दिल्ली के अशोक नगर निवासी जगजीत कौर उर्फ जश्न कपूर व उसके पति सुनील के साथ हुई। जगजीत कौर ने उसे कहा था कि आप एयर होस्टेस की नौकरी के लिए बिल्कुल योग्य हो। आरोपित ने उसे बताया था कि उसके पति के अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस में अच्छे सम्बन्ध हैं।
वह उसे अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस में एयर होस्टेज की नौकरी लगवा सकता है। इसके बाद उसने यह बात अपने भाई आशीष को बताई। आरोपित की बातों में आकर उसने आरोपित से फोन पर संपर्क किया। इसके बाद आरोपितों ने उसे दिल्ली बुलाया। दिसंबर 2011 में आरोपित उसे दिलशाद गार्डन दिल्ली में मिले। तब आरोपितों ने उसकी नौकरी यूके की मोनार्च एयर लाइंस में लगवाने की एवज पर 15 लाख रुपये की मांग की। आरोपितों की बातों में आकर वे उन्हें 15 लाख रुपये देने को तैयार हो गए। अप्रैल 2012 तक उन्होंने आरोपितों को पासपोर्ट, शिक्षा प्रमाण पत्र और 15 लाख रुपये दे दिए। रुपये लेने के बाद आरोपितों ने उन्हें एक व्यक्ति से मिलवाया। जिन्होंने उसे कहा कि आपकी एयर होस्टेज के पद पर नौकरी लग गई है। आपको जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा। इसके बाद उसे ड्यूटी पर बुला लिया जाएगा। लेकिन काफी समय बीतने पर भी उनके पास कोई ज्वाइनिंग लेटर या फोन नहीं आया। जब उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया तो आरोपियों का नंबर बंद मिला। जब वे दिल्ली गए तो वहां से आरोपियों ने अपना घर भी बदल लिया। परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है।