Punjab Crime News : पंचायत चुनाव में ली 15 लाख रिश्वत, एसडीओ गिरफ्तार

0
75
Punjab Crime News : पंचायत चुनाव के दौरान ली 15 लाख रिश्वत
Punjab Crime News : पंचायत चुनाव के दौरान ली 15 लाख रिश्वत

इसी मामले में कृषि विभाग का सब इंस्पेक्टर फरार

Punjab Crime News (आज समाज), फिरोजपुर : प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी सफलता हासिल की है। ब्यूरो ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नहरी विभाग के एसडीओ को 15 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी कृषि विभाग का सब इंस्पेक्टर फरार होने में कामयाब रहा। जानकारी के अनुसार पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री की एंटी करप्शन एक्शन लाइन पर की थी। उन्होंने बताया कि जांच दौरान यह सामने आया कि शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह ने हाल ही में हुए पंचायती चुनाव में सरपंच के पद के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

इन दोनों अधिकारियों ने उसे डराया कि यदि रिश्वत नहीं दी तो वह उसके नामांकन को रद कर देंगे। इसके बाद उसने घल्लखुर्द ब्लॉक में रिटर्निंग अफसर के तौर पर तैनात एसडीओ गुलाब सिंह ने चार अक्तूबर को सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह सहायक रिटर्निंग अफसर की मौजूदगी में उससे 10 लाख रुपये लिए थे। इसके अलावा पांच अक्तूबर को गुलाब सिंह ने अपने किसी व्यक्ति को भेज कर बागी रोड फिरोजपुर के नजदीक पेट्रोल पंप से पांच लाख रुपये और ले लिए थे।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रिश्वत लेने के बावजूद उसके सरपंची के कागज छह अक्तूबर को रद्द कर दिए। बाद में उक्त सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने एसडीओ गुलाब सिंह से रुपये वापस संबंधी बात की यह बात दविंदर सिंह ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करके शिकायतकर्ता को भेज दी। गुरप्रीत ने यह रिकार्डिंग विजिलेंस ब्यूरो को बतौर सबूत सौंप दी।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Pollution News : धुंए और धुंध की चादर में लिपटा पंजाब

जांच में सही पाए गए आरोप

अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्डिंग में यह सामने आया है कि आरोपी गुलाब सिंह तथा दविंदर सिंह ने मिलीभगत करके शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेने की साजिश की थी। उन्होंने कहा कि इस पड़ताल के आधार पर दोनों आरोपी गुलाब सिंह तथा दविंदर सिंह के खिलाफ विजिलेंस थाना फिरोजपुर में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी एसडीओ गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा इस मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Mohali Crime News : विदेशी छात्रा के हत्यारोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार रिकवर करने गई पुलिस टीम पर हमला