Punjab News : ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक की टक्कर में 15 घायल

0
143
ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक की टक्कर में 15 घायल
ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक की टक्कर में 15 घायल

Punjab News (आज समाज), मुक्तसर : मुक्तसर-कोटकपुरा सड़क मार्ग पर गुरुवार देर रात हुए हादसे में 15 लोगों के घायल होने का समाचार है। इनमें 6 लोगों को गंभीर चोट आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक धार्मिक स्थल पर माथा टेककर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं में जरनैल सिंह (10), गुरमीत सिंह (40), सोमा रानी (50) परमजीत (34), प्रीतम सिंह (60), शिंदरपाल कौर (36) शामिल है।

गांव रोडावाली के हैं सभी श्रद्धालू

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालू मुक्तसर के गांव रोडावाली के हैं। ये सभी ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर पीर निगाहें से माथा टेक कर वापस लौट रहे थे। इस बीच उनके वाहन की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। यह हादसा देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। हादसे में एक बच्चे सहित 15 श्रद्धालु घायल हो गए।