पानीपत (Eid-ul-Fitar news Panipat)जिलाधीश सुशील सारवान ने ईद-उल-फितर के मौके पर कानून व शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत के लिए 15 डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। आदेशानुसार डीटीपी(ई) अशोक गर्ग व एसएचओ पुलिस स्टेशन चांदनी बाग को पुलिस स्टेशन चांदनी बाग में, कार्यकारी अभियंता जल आपूर्ति विजेन्द्र रावत व एसएचओ पुलिस स्टेशन सैक्टर-29 को पुलिस सैक्टर-29 में, स्वास्थ्य विभाग डिविजन नम्बर-2 के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा व एसएचओ पुलिस स्टेशन सदर को पुलिस स्टेशन सदर क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
कहाँ किसको किया नियुक्त
कार्यकारी अभियंता यूएचबीवीएन शहरी डिविजन के कार्यकारी अभियंता विनोद गोयल व एसएचओ पुलिस स्टेशन सिटी को पुलिस स्टेशन सिटी क्षेत्र में, एमसीपी के कार्यकारी अभयंता सुन्दर श्योराण व एसएचओ पुलिस स्टेशन तहसील कैम्प को पुलिस स्टेशन तहसील कैम्प क्षेत्र में, एमसीपी पब्लिक हैल्थ के एसडीओ/एमई राकेश कुमार व एसएचओ पुलिस स्टेशन किला को पुलिस स्टेशन किला क्षेत्र में, डीटीपी, एमसीपी के प्रवेश कौशिक व एसएचओ पुलिस स्टेशन सैक्टर 13-17 को पुलिस स्टेशन सैक्टर 13-17 क्षेत्र में, एमसीपी पब्लिक हैल्थ डिविजन के कार्यकारी अभियंता राजेश कौशिक व एसएचओ पुलिस स्टेशन मॉडल टाऊन को पुलिस स्टेशन मॉडल टाऊन क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
ये अधिकारी संभालेंगे इन क्षेत्रों का मोर्चा
इसी प्रकार यूएचबीवीएन समालखा के कार्यकारी अभियंता रणबीर देशवाल व एसएचओ पुलिस स्टेशन समालखा को पुलिस स्टेशन समालखा क्षेत्र में, यूएचबीवीएन सिटी डिविजन के एसडीओ अनिल श्योकन्द व एसएचओ पुलिस स्टेशन सनौली को पुलिस स्टेशन सनौली क्षेत्र में, यूएचबीवीएन बापौली के एसडीओ मोहित दहिया व एसएचओ पुलिस स्टेशन बापौली को पुलिस स्टेशन बापौली क्षेत्र में, यूएचबीवीएन इसराना के एसडीओ रमेन्द्र मलिक व एसएचओ पुलिस स्टेशन इसराना को पुलिस स्टेशन इसराना क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
ये भी रहेंगे अपने अपने क्षेत्र के इंचार्ज
कृषि विभाग मडलौडा के बीएओ विजेन्द्र सिंह व एसएचओ पुलिस स्टेशन मडलौडा को पुलिस स्टेशन मडलौडा क्षेत्र में, यूएचबीवीएन सब-अर्बन के कार्यकारी अभियंता एम.एस.धीमान व एसएचओ ट्रेफिक को पुलिस स्टेशन ट्रेफिक और एनएच-1 क्षेत्र में, एफएफडीए के सीईओ यशपाल सेतिया व एसएचओ ओल्ड इंडस्ट्रीयल एरिया को पुलिस स्टेशन ओल्ड इंडस्ट्रीयल एरिया में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। एसडीएम पानीपत व एसडीएम समालखा अपने-अपने क्षेत्र के इन्चार्ज रहेंगे।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष लोगों ने रखी समस्याएं, अधिकारियों को समाधान के लिए दिए निर्देश Chief Minister Manohar Lal
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अजीत कपूर के आकस्मिक निधन पर किया शोक प्रकट, परिजनों को दी सांत्वना Ajit Kapoor’s Sudden Demise