आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
राजधानी में हरियाली को और बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को 15 दिवसीय वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सेंट्रल रिज से शुरू होकर वन महोत्सव 25 जुलाई को असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य में एक लाख पौधे लगाने के साथ समाप्त होगा। इस साल दिल्ली में करीब 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिसे सभी संबंधित 19 विभागों की हरित एजेंसी द्वारा पूरा किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्री वन महोत्सव में हिस्सा लेंगे। विधायक सोमवार को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अभियान का नेतृत्व करेंगे। मंत्री ने बताया कि दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लगभग 29 लाख पौधे लगाए जाएंगे और साथ ही लगभग 7 लाख पौधों का मुफ्त वितरण किया जाएंगे। साथ ही इस वृक्षारोपण अभियान के तहत दिल्ली को विलायती किकर से भी मुक्त किया जाएगा।

इस साल 35 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य राय

दिल्ली में विदेशी कीकर की बढ़ती संख्या को देखते हुए, जैव विविधता संवर्धन के माध्यम से सेंट्रल रिज की पारिस्थितकी बहाली का कार्य शुरू किया गया हैं। दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए विभाग की ओर से इस कार्य की शुरुआत पहले चरण में 10 हेक्टेयर भूमि पर की जा चुकी है  और आगे इस अभियान के तहत साढ़े सात हजार हेक्टेयर क्षेत्र को पुनर्बहाल किया जाएगा। परियोजना के तहत सबसे पहले कैनोपी लिफ्टिग सिस्टम सह बायो सप्रेशन विधि  के द्वारा विलायती किकर से मुक्त किया जाएगा क्योंकि यह देखा गया हैं कि विदेशी प्रजातियों का विस्तार आक्रामक रूप से बढ़ रहा हैं। इस विस्तार को रोकने और नियंत्रित करने के लिए विदेशी कीकर को हटाकर स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाने का काम शुरू किया जा चुका है। इसके अलावा जिन स्थानों पर विलायती कीकर नहीं हैं वहां पर स्थानीय प्रजाति के पौधे लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। यहां बता दें कि केंद्र ने दिल्ली सरकार को 2021-22 में 28 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया था, जबकि शहर में 35 लाख पौधे लगाए गए। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो वर्षों में दिल्ली का हरित क्षेत्र 21.88 प्रतिशत से बढ़कर 23.06 प्रतिशत हो गया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन