15 Cows Saved From The Clutches Of Butchers, गौ हत्या के आरोपियों को पुलिस ने कब्जे में लिया

0
311
15 Cows Saved From The Clutches Of Butchers
15 Cows Saved From The Clutches Of Butchers
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
15 Cows Saved From The Clutches Of Butchers:  गौ रक्षा दल हरियाणा, बजरंग दल मैवात व गौ रक्षा दल पानीपत, रोहतक, जींद की टीम ने  पुलिस के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर करीब 15 गौवंशो को कसाइयों के चंगुल बचाया और गौ हत्या के आरोपियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जानकारी मुताबिक गत दिवस गांव बसई थाना फिरोजपुर झिरका मैवात, हरियाणा में खास मुखबिर से सूचना मिली कि अभी कुछ समय में रेड मारी जाए तो काफी दिनों से चल रहे कसाईयों के द्वारा षड्यंत्र के तहत दिन प्रतिदिन काटे जा रहे गौवंशो को बचाया जा सकता है। 15 Cows Saved From The Clutches Of Butchers

 

15 Cows Saved From The Clutches Of Butchers
15 Cows Saved From The Clutches Of Butchers

कुछ कसाई पत्थर बाजी करते हुए भागने में कामयाब रहे

सूचना मिलते ही पानीपत से आचार्य आजाद सिंह आर्य के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर पहाड़ी इलाके में रेड की गई तो कसाईयों ने जब तक 2 गऊ-माता को काट दिया था। मौके पर 15 के लगभग जिन्दा गौवंश को सुरक्षित बचा लिया गया। एक कसाई को गौवंशो को सरेआम काटते हुए पकड़ा। कुछ कसाई पत्थर बाजी करते हुए भागने में कामयाब रहे। कसाई को ठीक-ठाक हालत में पुलिस को सौंप दिया गया है। मेवात क्षेत्र गोशाला फिरोजपुर झिरका में कुशलता पूर्वक सभी गौवंश को छोड़ दिया गया है। 15 Cows Saved From The Clutches Of Butchers

सरेआम हो रही गौ हत्या बन्द करवाने की अपील

सभी गौ रक्षकों ने सरकार से अपील की कि देश में सरेआम हो रही गौ हत्या बन्द कराएं। इस मौके पर पंडित श्रीकांत मेवात, रिंकू फिरोजपुर झिरका, सीटू फिरोजपुर झिरका, मैशा सीसर, राजबीर जींद, सोनू राठी रोहतक, भूरा सोनीपत, दीपक भूसलाना, बिल्लू भगत बापौली, शिवम धरोड़ा, भोला सिलानी झज्जर,अनिल मरोडा, समस्त गौभक्त मैवात
गौ रक्षा दल पानीपत, रोहतक, जींद,  प्रदीप भापरा सदस्य स्पेशल काऊ टास्क प्रोटेक्शन फोर्स हरियाणा सरकार आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। 15 Cows Saved From The Clutches Of Butchers