Aaj Samaj (आज समाज),147th day of Parivartan Padyatra, पानीपत : परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार शनिवार को 146वें दिन जिला पानीपत के हलका समालखा के गांव बापौली से शुरू हुई और जलमाना, अधमी, ननहेड़ा, जलालपुर, रिषपुर, सनौली खुर्द, जाम्बा, सनौली कलां,और कुराड़ होते हुए धनसौली पहुंची। लोगों ने अभय चौटाला की पदयात्रा का भव्य स्वागत किया। उन्होंने गांव वासियों से उनका हाल-चाल पूछा साथ ही लोगों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उन्हे भरोसा दिलाया कि इनेलो की सरकार बनने पर सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।
- कहा – सिर्फ एक इनेलो पार्टी ही है जो हमेशा लोगों के बीच में रही है और उनके सुख दुख में काम आती है
- लोगों ने अपना मन बना लिया है कि 2024 में शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनाएंगे
- किसानों को मारने का षड्यंत्र रच रही है भाजपा गठबंधन सरकार लगातार
2024 में शत प्रतिशत इनेलो की सरकार बनाएंगे
अपने संबोधन में अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने परिवर्तन पदयात्रा की मेवात के सिंगार गांव से शुरुआत की थी और अब तक 2500 कि.मी. से ज्यादा की पदयात्रा पूरी की है, इस दौरान 65 विधानसभा क्षेत्र, 1250 के करीब गांव और 15 जिले कवर किए हैं। चाहे गांव हो या शहर सभी जगह सिर्फ एक की बात सामने आई है कि लोग भाजपा गठबंधन सरकार को सत्ता से हटाना चाहते हैं और सिर्फ एक इनेलो पार्टी ही है जो हमेशा लोगों के बीच में रही है और उनके सुख दुख में काम आती है। परिवर्तन पदयात्रा से गांव के गांव इनेलो में तब्दील हो रहे हैं। लोगों ने अपना मन बना लिया है कि 2024 में शत प्रतिशत इनेलो की सरकार बनाएंगे।
पोर्टल तो सारे बंद पड़े हैं
इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार लगातार किसानों को मारने का षड्यंत्र रच रही है उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश के 12 जिले ऐसे हैं जो बाढ़ ग्रस्त हैं जिसके कारण फसलें खत्म हो गई। पानीपत भी उनमें से एक जिला है जिसकी यमुना के साथ लगते इलाके में फसलें खत्म हो गई हैं। हैरानी की बात है कि फसल खराबे की सूचना लेने के लिए अब तक सरकार की तरफ से कोई नुमाइंदा नहीं आया। मुख्यमंत्री कहते हैं कि जिसकी फसलें खराब हो गई वो अपनी खराब फसल का ब्यौरा पोर्टल पर डालें। उसके साथ-साथ किसान को अगर खाद लेनी है तो उसके लिए भी पोर्टल पर डालना पड़ेगा कि कितनी खाद चाहिए और किस लिए चाहिए? खाद और फसल का ब्यौरा पोर्टल पर तो तब डालें जब पोर्टल चल रहा होगा, पोर्टल तो सारे बंद पड़े हैं।
किसान पर एक अतिरिक्त बैग का आर्थिक बोझ और पड़ गया
वहीं प्रधानमंत्री ने सब्सिडी पर खाद देने की बजाय यूरिया के बैग में नाइट्रोजन की मात्रा को कम कर दिया। जिसके कारण अब एक एकड़ में जो पहले तीन बैग यूरिया के लगते थे अब 4 बैग लगा करेंगे, किसान पर एक अतिरिक्त बैग का आर्थिक बोझ और पड़ गया। वही उन्होने जलालपुर प्रथम गांव में नव ज्योति मॉडल स्कूल की खेल नर्सरी की महिला खिलाड़ियों से भी बातचीत की। इस दौरान उनके साथ वरिष्ट इनेलो नेता मनोज जौरासी, राजेश झटीपुर,रणधीर देहरा आदि अनेक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : AAP Youth State President Dr. Manish Yadav : आप के बिजली आंदोलन को लेकर हुई महेंद्रगढ़ विधानसभा की एक बैठक
यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha :पद्मावती माता उपसर्गों का निवारण करती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री