144th Day Of INLD Parivartan Yatra : परिवर्तन यात्रा के दौरान इनेलो में शामिल होने का सिलसिला जारी

0
305
144th Day Of INLD Parivartan Yatra
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला
Aaj Samaj (आज समाज),144th Day Of INLD Parivartan Yatra, पानीपत : इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को 144 वें दिन की यात्रा शुरू करने से पहले प्रेस वार्ता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने सबसे पहले कारगिल दिवस पर शहीद सैनिकों को नमन किया और सैनिकों के लिए घोषणाएं की। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हमारे सैनिक देश का गौरव हैं और इनेलो की सरकार बनने पर सैन्य, अर्धसैनिक और नागरिक बल के हरियाणा के शहीद सैनिकों को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता देंगे। हरियाणा के सैनिकों के परिवारों को कोई दिक्कत और परेशानी का सामना न करना पड़े उसके लिए पूर्व सैनिक आयोग का गठन किया जाएगा। 1962, 1965, 1971 और 1999 के युद्धों में शहीद हुए हरियाणा के जवानों के परिवारों को प्रतिमाह 20 हजार रुपए पेंशन देंगे।
  • भाजपा के चार जिला पार्षदों समेत भाजपा के किसान सैल के मीडिया प्रभारी ने चौ. देवीलाल की नीतियों में आस्था व्यक्त की और इनेलो में शामिल हुए
  • इनेलो की सरकार बनने पर सैन्य, अर्धसैनिक और नागरिक बल के सैनिकों के लिए कई घोषणाएं की

युवाओं के लिए कोचिंग एकेडमी स्थापित करेंगे जिसमें निशुल्क कोचिंग दी जाएगी

युद्ध में या आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अपाहिज होने पर हरियाणा के जवानों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाऐगी। शहीद सैनिकों के परिवारों को एक्स ग्रेशिया नियम के तहत परिवार के एक सदस्य को प्राथमिकता पर नौकरी दी जाएगी। सेवानिवृत्त आर्मी व पैरा मिलिट्री के जवानों को हरियाणा टूरिज्म एवं सरकारी रेस्ट हाउस में सरकारी अधिकारियों की तरह सरकारी रेट पर ठहरने की सुविधा दी जाएगी। राष्ट्रीय मिलिट्री एकेडमी से पास आऊट अफसरों को 1 लाख रुपए सम्मान स्वरूप देंगे। सैनिक स्कूलों से हरियाणा के उम्मीदवार जो एनडीए में चयनित होंगे उन्हें 50 हजार रुपए की राशि सम्मान के तौर पर देंगे। सेना में अफसर की भर्ती के लिए हरियाणा के युवाओं के लिए कोचिंग एकेडमी स्थापित करेंगे जिसमें निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

कोई विभाग ऐसा नहीं है जिसमें कमीशन परसेंटेज फिक्स न हो

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जैसे ही परिवर्तन यात्रा का पानीपत जिला में आगमन हुआ तो भाजपा के चार जिला पार्षदों आकाश कुमार, रणदीप सिंह, संदीप कुमार और महाबीर प्रसाद समेत भाजपा के किसान सैल के मीडिया प्रभारी विक्की जागलान ने चौ. देवीलाल की नीतियों में आस्था व्यक्त की और इनेलो में शामिल हुए हैं। इनेलो नेता ने कहा कि आज की तारीख में लोगों का राजनीतिक लोगों से विश्वास उठ चुका है। कोई विभाग ऐसा नहीं है जिसमें कमीशन परसेंटेज फिक्स न हो। प्रदेश को गुजरातियों के हाथों लुटवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पानीपत में सौ करोड़ रुपए की लागत से गेट बन रहे हैं, जिनका ठेका गुजरातियों को दिया हुआ है। एक गेट की अनुमानित लागत मुश्किल से 50 लाख रूपए है लेकिन टेंडर 2 करोड़ रूपए का है। विधान सभा सत्र में मुख्यमंत्री से पूछेंगे कि इतने सारे गेट बनाने की क्या आवश्यकता पड़ी? इनकी जगह सडक़ें क्योंं नही बनाई गई?

ऐसी हालत है कि परचून की दुकान पर भी शराब मिलती होगी

पत्रकार द्वारा नशे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने ही सबसे पहले नशे के खिलाफ आवाज उठाने की शुरूआत विधान सभा में की थी। यहां तक भी बताया था कि कितने नंबर पिल्लर के नीचे नशा बिकता है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा गठबंधन ने चुनाव से पहले शराब के ठेके कम करने की बात कही थी लेकिन आज तो ऐसी हालत है कि परचून की दुकान पर भी शराब मिलती होगी। चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री रहते गुरूग्राम को मिलेनियम सिटी बनाया, जिसका प्रदेश को बहुत बड़ा फायदा हुआ। पानीपत में धागे, टावल, बेडशीट बनाने का बहुत बड़ा काम था जो बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट होता था लेकिन भाजपा सरकार ने इन उद्योगों को बहुत परेशान किया उनसे पैसे मांगे, ज्यादा टैक्स लगाए जिस कारण मजबूर होकर लोग पलायन कर गए।

भाजपा 10 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी

अबकी बार जजपा का तो पूरी तरह से सफाया हो चुका है, इनकी तो कोई टिकट लेने वाला भी नहीं है और जजपा की एक भी सीट नहीं आनी। वहीं भाजपा 10 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि भले ही पानीपत का विधायक बहुत शरीफ आदमी है, लेकिन वो यह कहता है कि उसकी अधिकारी ही सुनवाई नहीं करते तो ऐसे में कौन उसे वोट देगा। अगर मुख्यमंत्री का आदेश एक डीसी न माने तो साफ है कि इनका दिवालिया पिट चुका है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार होती तो डीसी उस जोहड़ पर खाट बिछा लेता और जब तक जोहड़ की सफाई नहीं हो जाती तब तक घर नहीं जा सकता था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मुंह से निकला हुआ शब्द कानून बनता है और मुख्यमंत्री के आदेश का पालन न हो यह हरियाणा का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है।

मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है, लेकिन आज तक उसका कोई जवाब नहीं आया

बाढ़ पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और लोगों मे भय और आतंक है कि सरकार उनके हुए नुकसान का मुआवजा देगी या नहीं। सिरसा में 40 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन की फसल खराब हो गई। घग्गर नदी में जिसकी जमीन आती है और बाढ़ से उसकी फसल खराब हो गई तो सरकार उसे मुआवजा नहीं देगी इसमें किसान का क्या कसूर है? बाढ़ के कारण लोगों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने के लिए हमने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है, लेकिन आज तक उसका कोई जवाब नहीं आया है।
दोनों समुदायों को भाजपा ने ही लड़ाया
कैथल में गुज्जर और राजपूतों के बीच हुए विवाद पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह सब भाजपा द्वारा किया गया कुकृत्य है और दोनों समुदायों को भाजपा ने ही लड़ाया है क्योंकि भाजपा लोगों को जातियों में बांट कर लगाने में माहिर है। परिवर्तन यात्रा से कितना प्रभाव पड़ेगा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि यह यात्रा 40 किमी और चार दिन भी नहीं चलेगी उनकी बोलती बंद हो गई है। इस यात्रा से 1987 दोहराया जाएगा और इनेलो की बहुमत से सरकार बनेगी। परिवर्तन यात्रा से सभी राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई है और जो लोग ए.सी. कमरों में सोए हुए थे वो सारे लुटेरे आज सड़कों पर आ गए हैं।