142nd Birthday Celebrations Of Deenbandhu

संजीव कौशिक, रोहतक:

142nd Birthday Celebrations Of Deenbandhu दीनबंधु चौधरी छोटूराम का 142वां जन्मोत्सव समारोह जाट शिक्षण संस्थाओं द्वारा 3 व 4 फरवरी, 2022 को धूमधाम से मनाया जाएगा। जाट कॉलेज में बुधवार को आयोजित सभी शिक्षण संस्थाओं के मुखियाओं की बैठक में समारोह की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर समारोह के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया।

समिति का अध्यक्ष भी नियुक्त 142nd Birthday Celebrations Of Deenbandhu

इसमें सर्वसम्मति से मातूराम इंस्टीच्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. नवनीत अहलावत को चौ. छोटूराम जन्मोत्सव समारोह समिति का अध्यक्ष बनाया गया। सीआरएम पब्लिक स्कूल की मुख्यध्यापिका सुमन श्योराण को उपाध्यक्ष, दयानंद मलिक को महासचिव, नरेश ढुल को सहसचिव व डॉ. राजीव जून को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। दयानंद मलिक ने पिछले समारोह का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे: डा. अहलावत

डॉ. नवनीत अहलावत ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है वे सभी के साथ मिलकर बखूबी निभाएंगे। उन्होंने जाट शिक्षा समिति के प्रशासक की ओर से आश्वस्त किया कि वे उनके मार्गदर्शन में इस छोटूराम जन्मोत्सव समारोह को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार के समारोह में कुछ विशेष प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

ये लोग रहे मौजूद 142nd Birthday Celebrations Of Deenbandhu

इस मौके पर जाट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया, सीआर बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुरेखा खोखर, महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब, वीरेंद्र सिंह तोमर, प्रशासक के ओएसडी डॉ. नवनीत अहलावत, सीआर पॉलीटेक्निक के प्राचार्य इंजी. सुशील बालियान, सीआरएम पब्लिक स्कूल की मुख्यध्यापिका सुमन श्योराण, दयानंद मलिक सहित सभी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read : Men’s Shooting Championship इफल शूटिंग में जाट कॉलेज की टीम रही प्रथम

Connect With Us:-  Twitter Facebook