प्रवीन दतौड़, सांपला :
आईएमटी थाना पुलिस ने गांव हमायुपुर के दादी पीलासन मन्दिर के पास से करीब 1400 पेटी अवैध शराब बरामद की। अवैध शराब को पीकअप व आयशर कैंटर में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पिकअप चालक झज्जर जिले के गांव सांखोल निवासी हैप्पी व कैंटर चालक बहादुरगढ़ के संत कबीर कालोनी निवासी रोहताश को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप व कैंटर में अवैध शराब का जखीरा आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस ने दादी पिलासन मन्दिर के पास नाकाबंदी कर जांच अभियान शुरू किया। कुछ देर बाद एक पिकअप व कैंटर आते दिखाई दी। वाहन जांच के दौरान पुलिस को दोनों वाहनों से अवैध शराब को जखीरा बरामद हुआ। अब पुलिस शराब की चैन को खंगालने का प्रयास कर रही है।