Karnal News: करनाल में भंडारे से प्रसाद लेकर लौट रही 14 वर्षीय बच्ची को बुलेट ने मारी टक्कर, मौत

0
93
Karnal News: करनाल में भंडारे से प्रसाद लेकर लौट रही 14 वर्षीय बच्ची को बुलेट ने मारी टक्कर, मौत
Karnal News: करनाल में भंडारे से प्रसाद लेकर लौट रही 14 वर्षीय बच्ची को बुलेट ने मारी टक्कर, मौत

करनाल में मेरठ रोड पर हुआ हादसा
Karnal News (आज समाज) करनाल: शहर में एक सड़क हादसे में एक 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हादसा करनाल में मेरठ रोड पर हुआ। यहां पर भंडारे लगा हुआ था। बच्ची भंडारे से प्रसाद लेकर सड़क पार कर रही थी की एक बुलेट सवार ने लड़की को टक्कर मार दी।

हादसे में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। लड़की को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बाइक चालक मौके से हुआ फरार

मृतका मनीषा मधुबन थाना क्षेत्र के मुबारकाबाद गांव की रहने वाली थी। गुरुवार देर शाम वह चीनी मिल के पास स्थित पीर बाबा के भंडारे में प्रसाद लेने गई थी। घर लौटते समय सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने उसे टक्कर मार दी।

मृतका की बहन और बहनोई ने बताया कि बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि लड़की काफी दूर तक घसीटती चली गई। लड़की चीखती-चिल्लाती रही। हादसे के बाद आरोपी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : PM Modi News: दिल्ली के विकास के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन : प्रधानमंत्री