14-year-old Adin Sulemanali wins Aeroflot International Chess by defeating Giants: दिग्गजों को पीछे छोड़ 14 वर्षीय अदिन सुलेमानली ने जीता ऐरोफ़्लोट इंटरनेशनल शतरंज

0
234

मॉस्को (रूस)। अजरबैजान के 14 वर्षीय अदिन सुलेमानली ने इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र मे ऐरोफ़्लोट ओपन के विजेता बनने का कारनामा कर दिया। अंतिम राउंड में उन्होंने हमवतन मामेदोव रौफ से ड्रॉ खेलते हुए 6.5 अंक बना लिए पर उनके साथ मामेदोव, अंतिम राउंड मे जीत दर्ज करने वाले भारत के अरविंद चितांबरम और कजाकिस्तान के रिनात जुमाबयेव भी6.5 अंक पर पहुंच गए। पर फिर काले मोहरों से टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने के कारण बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब अदिन के नाम रहा जबकि रिनात, मामेदोव और अरविंद क्रमश: दूसरे से चौथे स्थान पर रहे। भारत के अन्य खिलाड़ियों में अधिबन भास्करन सातवें स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता मे सनसनी बनकर उभरे 12 वर्षीय भारत सुब्रमण्यम ने अंतिम राउंड मे रूस के एक और दिग्गज खिलाड़ी मेक्सिम चिगेव को मात देकर 11 वां स्थान हासिल किया। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 5.5 अंक बनाकर प्रग्गानंधा 15वं, सेथुरमन एसपी 17वें, रौनक साधवानी 18वें, अर्जुन एरगासी 25वें स्थान पर रहे।