फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में आज अलसुबह एक स्कूटी में आग लग गई। इस दौरान स्कूटी में लगी आग ने एक-एक कार कुल 13 अन्य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण कुल 14 वाहन जल गए। इनमें 3 कारें और 11 बाइक शामिल है। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन वह नाकाफी साबित हुए। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कारों में आई 20, स्विफ्ट और वेन्यू गाड़ी शामिल है।

सागर नाम के व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने 4 महीने पहले ही नई आई-20 गाड़ी ली थी, जिसमें आज सुबह आग लग गई। इसके अलावा मोहित जैन की 2 गाड़ियां जल गईं। इनमें स्विफ्ट और वेन्यू गाड़ा शामिल हैं। वेन्यू कार 1 साल पहले ही ली थी। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना हिसार स्थित डीसी एमसी कॉलोनी में स्थित एक सिल्वर अपार्टमेंट की है।

सुबह 4 बजे लगी आग

अपार्टमेंट के बाहर सुबह करीब पौने 4 बजे स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी की आग ने पास में खड़ी कारों और बाइकों को चपेट में ले लिया। इस दौरान गाड़ियों के टायर फटने लगे। धमाकों की आवाज पर लोग उठे और मौके पर पहुंचे।

फायर ब्रिगेड ने केमिकल फोम का प्रयोग करके आग पर पाया काबू

इस दौरान गुरुग्राम जा रहे आकाश ने फायर ब्रिगेड और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। उन्होंने वहां पर खड़ी 2 गाड़ियों को बचा लिया। इस बीच फायर ब्रिगेड टीम और अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि पानी से आग नहीं बुझ पा रही थी, जिसके चलते 40 लीटर केमिकल फोम का प्रयोग करके आग पर काबू पाया गया है।

पुलिस खंगालने में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी कपिल ने बताया कि दो बुलेट बाइक, तीन स्कूटी, 5-6 अन्य बाइक और गाड़ियों में आग लगी थी। आग किस कारण से लगी है, इसका अभी पता नहीं लग पाया है। आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसे चेक करने के बाद ही पता लग पाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज फिर बारिश-आंधी का अलर्ट

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप करने का आरोपी गिरफ्तार