गुरदासपुर : मेडिकल स्टोर की दीवार तोड़कर 14 हजार रुपए की नकदी चोरी

0
390
chor
chor

गगन बावा, गुरदासपुर :
अड्डा मगरमूदियां में मेडिकल स्टोर की दीवार तोड़कर चोर नकदी चुरा ले गए। थाना दोरांगला पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। नरेश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी उच्चा धकाला ने बताया कि वह अड्डा मगरमूदियां में मेडिकल स्टोर चलाता है। वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान की दीवार पीछे की तरफ से तोड़ डाली गई थी। दुकान का लॉकर चैक करने पर 14 हजार रुपए की नकदी गायब थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे पड़े थे। यही नहीं उसके पास ही स्थित कश्मीर चंद पुत्र दलीप चंद निवासी भागोकावां के जनरल स्टोर की दीवार तोड़कर भी चोरी की गई थी। उसे पूरा यकीन है कि आरोपी कमल कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश कुमार निवासी कानवां थाना सदर, पठानकोट और अमनदीप पुत्र प्रकाश चंद निवासी बेरियां मोहल्ला दीनानगर ने उसकी दुकान में चोरी की है। उसने कुछ दिन पहले दोनों को दुकान के आस-पास घखूमते देखा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।