14 rebel MLAs in Karnataka went to Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट की शरण में कर्नाटक के 14 बागी विधायक, स्पीकर ने दिया था अयोग्य करार

0
264

नई दिल्ली। कर्नाटक में लगातार एक महीने तक नाटक चलने के बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार धराशाही हो गई और भाजपा ने अपनी सरकार बना ली। हालांकि इन सभी घटनाक्रमों के बीच उन 14 विधायको को विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर ने अयोग्य करार दिया था। अब कांग्रेस-जेडीएस के यही 14 बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने तक 14 असंतुष्ट विधायकों को तत्काल प्रभाव से अयोग्य करार दिया था। इसमें कांग्रेस के 11 और जेडीएस के तीन विधायक शामिल हैं। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पा ने सरकार बनाई और मुख्यमंत्री बने।