Panipat Urban Assembly MLA Pramod Vij : लगभग 4 करोड़ की लागत से शहरी विधानसभा में तैयार हो रहे हैं 14 कम्युनिटी सेंटर

0
253
Panipat Urban Assembly MLA Pramod Vij
Panipat Urban Assembly MLA Pramod Vij
  • विधायक प्रमोद विज ने जारी कराया वर्क आर्डर
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Urban Assembly MLA Pramod Vij,पानीपत : शहरी विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अन्त्योदय के मूलमंत्र को जमीनी स्तर पर साकार रूप देने के लिए आम आदमी या आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए सामाजिक कार्यक्रम करने हेतु पानीपत शहरी विधानसभा में विधायक प्रमोद विज द्वारा शहर भर में 108 भवनों का निर्माण कार्य करवाना लक्ष्य था जिसके तहत लगभग 20 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं लगभग 50 भवनों का निर्माण कार्य जारी है। इस श्रृंखला में विधायक द्वारा शहर में लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में लगभग 14 भवन और बनाए जा रहे हैं। विधायक विज ने बातचीत में बताया कि भारतीय जनता पार्टी अन्त्योदय की विचारधारा पर कार्य करने वाली पार्टी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कहते हैं कि अन्त्योदय के उत्थान के लिए हमें योजनाओं की शुरुआत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ देकर करनी होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनसेवा के मंत्र को साधते हुए पानीपत शहरी विधानसभा में सामाजिक कार्य करने हेतु 108 भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

 

 

Panipat Urban Assembly MLA Pramod Vij
Panipat Urban Assembly MLA Pramod Vij

ये बनेंगे भवन
वार्ड 4 में आर्य समाज मंदिर, पटेल नगर – 49 लाख
वार्ड 7 में पंचायती धर्मशाला, राजीव कॉलोनी- 49 लाख
वार्ड 8 में वाल्मीकि चौपाल धर्मशाला, सेठी चौक- 18.75 लाख
वार्ड 9 में रंग मंच कला संगम, नजदीक किला – 26.51 लाख
वार्ड 9 में जगन्नाथ सामुदायिक केंद्र – 48 लाख
वार्ड 11 में कबीर धर्मशाला, गणेश नगर – 45 लाख
वार्ड 15 में हनुमान मंदिर धर्मशाला, किशनपुरा- 21.65 लाख
वार्ड 16 में जनता धर्मशाला – 35.22 लाख
वार्ड 17 में वृद्धाश्रम – 23.96 लाख
वार्ड 18 में कबीर धर्मशाला, धानक बस्ती – 9 लाख
वार्ड 19 अनाथ आश्रम, शिव नगर – 26.09 लाख
वार्ड 20 सीनियर सिटीजन कम्युनिटी सेंटर – 18.52 लाख
वार्ड 23 श्री गणेश कम्युनिटी सेंटर – 14.59 लाख
वार्ड 26 में राजस्थानी जीनगर धर्मशाला – 36 लाख

 

Connect With Us: Twitter Facebook